अजय पब्लिक स्कूल की स्थापना के दो दशक पूर्ण होने पर 29 को मनाया जाएगा अजयोत्सव
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। वल्लभ गार्डन रोड स्थित अजय पब्लिक स्कूल अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरा होने पर 29 फरवरी को स्कूल अजयोत्सव नाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनेक जनों का सम्मान व रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। संचालक आनंद सिंह पंवार ने बताया कि कृष्णा पैलेस में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, नेशनल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित सुनीता गुलाटी होंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देगें। बल्कि अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे। पत्रकार वार्ता में इज्यराज पंवार भी मौजूद रहे। इस मौके अज्योत्सव के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
एलुमिनी विद्यार्थियों को मिलेगा अजय रत्न सम्मान
पंवार ने बताया कि स्कूल स्थापना से अब तक स्कूल में पढऩे वाले उन विद्यार्थियों को अजय रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। जो इंजीनियर, चिकित्सक या प्रशासनिक सेवाओं में गये है। साथ ही कक्षा आठ तक उच्च अंक प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वालों का भी सम्मान होगा।
स्कूल करेगा नवाचार
उन्होंने बताया कि स्कूल एक नवाचार करने जा रहा है। स्कूल की ओर से कार्यक्रम में किसी भी स्कूल में कक्षा आठ तक उच्च अंक प्राप्त करने वाले पहले तीन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये मेधावी विद्यार्थी अपनी अंकतालिका स्कूल में जमा करवा सकता है।