
बीकानेर: जान गंवाने के लिए ओवरब्रिज से नीचे कूदा बुजुर्ग, पीबीएम में भर्ती
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में जान देने के उद्देश्य से एक बुजुर्ग कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज से नीचे कूद गया। गनीमत रही उसकी जान बच गई, किंतु घायल होने की वजह से उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल इस शख्स की पहचान अलवर जिले के बानसूर निवासी सुगन कुम्हार के रूप में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने अपनी जान देनी चाही। जिसके चलते वह रानीबाजार स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचा और देखत ही देखते उसने ओवरब्रिज से नीचे छलांग लगा दी। हालांकि उसको गंभीर चोटें नहीं आई है, किंतु उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। जिसके चलते उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बुजुर्ग ने आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों व किसलिए उठाया। हाल फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।