बीकानेर: एसडीएम ने थाने में दर्ज करवाएं ऐसे मामलें…
बीकानेर अबतक. 18 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) ने अहम व मूल दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ व कांटछांट के मामले में दो अलग-अलग मुकदमे थाने में दर्ज करवाए है।
उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला श्योराम की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में भुट्टों का बास बीकानेर निवासी रमजानी पुत्री साईंबक्स पर अहम पत्रावली की नकल पर लिपिक एवं प्रमाणीकरण अधिकारी के हस्ताक्षर कर कूटरचना की। आरोप लगाया है कि पत्रावली के मूल तथ्यों को बदल धोखाधड़ी की है।
इसी प्रकार से एक अन्य मामले में एसडीएम ने राजासर भाटियान निवासी जीवणी पत्नी रावल खां, सरीफा पुत्री गुलाम खां, निदामा पत्नी सोने खां, मोकम खां, नौरंग खां, रसाल कंवर पत्नी गोविन्द सिंह राजपूत पर दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कूटरचना कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।