
बीकानेर: पुराना सोना चमकाने के चक्कर में गया सोना, मामला दर्ज
बीकानेर अबतक. 30 जुलाई
बीकानेर। पुराना सोना चमकाने के चक्कर में सोना हड़प लेने का मामला सामने आया है। गोगागेट क्षेत्र निवासी निर्मल गहलोत ने सुनारों की गुवाड़ निवासी परशुराम सोनी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि उसे पुराने सोने को नया बनाने का आश्वासन देते हुए आरोपी ने सोना हड़प लिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm