बीकानेर: फंदे पर लटकी मिली युवती, अभी नहीं सुलझी गुत्थी
बीकानेर अबतक. 30 जुलाई
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थानान्तर्गत एक मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवती के मामले में गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। यह अभी भी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है। इस इस मामले में जल्दबाजी न कर बारीकि से जांच पड़ताल करने में जुटी है। इसी कमरे में बेहोशी की हालत में मिले युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। युवक के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के परिणाम के बाद ही सच्चाई सामने आएंगी। गौरतलब है कि मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थानान्तर्गत केशव कुंज कॉलोनी स्थित मकान के कमरे में फंदे पर लटकी युवती इश्प्रीत कौर मिली थी। शव के पास ही चौतीना कुआं क्षेत्र निवासी जयराज तंवर बेहोशी की हालत में मिला था। जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। इधर मृतका ईश्प्रीत कौर के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में जयराज तंवर पर आरोप लगाया है कि आरोपी जबरन शादी के लिए उस पर दबाव बनाया तथा उसे तंग किया करता था। आरोप है कि आरोपी ने कई कागजात पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे। बैंक खाते से रुपये भी निकलवा लिए थे। आरोप है कि उसे डरा धमकाकर अपने साथ ले जाता। मना करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मार देने की धमकी देता था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm