
बीकानेर: इंसान कितना बेबस हो जाता है…पिता के सामने पुत्र की दर्दनाक मौत
बीकानेर अबतक. 29 जुलाई
बीकानेर। ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा और पिता की आंखों के सामने पुत्र की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पिता बिहार मूल निवासी जयप्रकाश ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चूना फैक्ट्री बिहाणी प्लास्टर इंडस्ट्री किशनपुरा की है। रिपोर्ट में बताया कि ट्रैक्टर ढलान पर खड़ा हुआ था। जो कि अचानक चल पड़ा। उसके पुत्र अखीलेख (18) ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, किंतु उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm