बीकानेर: इस शाखा में मिले जाली नोट, थाने में मामला दर्ज
बीकानेर अबतक. 14 जुलाई
बीकानेर। मुद्रा तिजोरियों में सौ-सौ रुपये के कुछ जाली नोट मिले हैं। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि, नोटों की संख्या कम ही है। इस संबंध में जयपुर पूर्व के गांधी नगर थाने में एफआईआर हुई है। आरबीआई जयपुर के प्रबंधक द्वारा इस संबंध में एक एफआइआर दर्ज करवाई गई है कि मुद्रा तिजोरियों द्वारा भेजे गए गंदे नोटों के प्रेषण व परीक्षण में पंजाब नेशनल बैंक, बीकानेर की रानी बाजार शाखा सौ रुपये के 12 नोटों में से पांच नोट जाली पाए गए हैं। ये नोट मई 2023 से अप्रैल 2024 के दौरान जमा करवाए जाने की संभावना है। उपनिरीक्षक गौरव बोहरा को इस संबंध में जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm