बीकाणा में उमड़ रही है घटाएं, फिर उमस ने बढ़ाई बरसात की संभावना
बीकानेर अबतक. 14 जुलाई
बीकानेर। हालांकि बीकानेर में फिलहाल बरसात की संभावना कम ही नजर आ रही है, किंतु मौसम के बन रहे हालात बरसात की ओर से इशारा कर रहे है। संभावना जताई जा रही है कि बीकाणा में बरसात हो सकती है। बता दें कि तीन दिन पहले भी बीकाणा में बरसात की संभावना नहीं थी, किंतु फिर भी बीकाणा में मेघ जमकर बरसे थे।
फिलहाल बीकाणा के आसमां में घटाए उमड़-घुमड़ रही है। काली व घनघौर घटाओं के चलते बरसात की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो बीकानेर में 16 जुलाई के बाद ही बारिश की संभावना है। किंतु बीकानेर में दोपहर होते-होते आसमां में घिर आई घटाएं कुछ और ही बयां कर रही है। एक बार फिर बीकानेर में बढ़ी उमस ने बरसात की संभावना बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बीकानेर के वातावरण में 53 फीसदी नमी बरकरार रही। जबकि 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है। बीकानेर में छाए बादलों की वजह से धूप-छांव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm