

बीकानेर: बोलेरो कैम्पर-कार की भिड़ंत में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
बीकानेर अबतक. 14 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में बीती देर रात को हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को यह हादसा श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। श्रीकोलायत थानाधिकारी लखविन्द्र सिंह ने बताया कि बीती देर रात को नया गांव क्षेत्र में बोलेरो कैम्पर-कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में श्रवण सिंह की मौत हो गई। जबकि बोलेरो गाड़ी के चालक समेत कार में सवार छह लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इनका इलाज जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में शक्ति सिंह, जयवीर सिंह व महेन्द्र सिंह घायल है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm