उमस वाली गर्मी पर छांट का इंतजार: आज मेघगर्जन के साथ बीकाणा में हो सकती है बारिश…
बीकानेर अबतक. 11 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में उमसभरी गर्मी के चलते हर किसी को बरसात व बरसती बौछारों का इंतजार है। यदि बीकानेर में एक बारिश हो जाएं तो काफी हद तक गर्मी से छुटकारा मिल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी गुरुवार को एक मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर व जयपुर से होकर गुजर रही है। ऐसे में बीकानेर संभाग समेत उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है। जबकि जोधपुर संभाग शुष्क रहेगा। ऐसे में यदि आज बीकानेर में बारिश नहीं हुई तो कल से इस ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर बढऩे के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले चार-पंाच दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बरसात व मौसमी गतिविधियां होने की संभावनाएं कम रह जाएंगी। 16-17 जुलाई से मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद ही बरसात या मौसमी गतिवधियां शुरू हो पाएंगी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm