बीकानेर: घर में घुसकर बुजुर्ग के साथ मारपीट, चाकू से हमला, सात लाख रुपयों की लूट
बीकानेर अबतक. 11 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में रात के समय घर में घुसकर बुजुर्ग के साथ मारपीट, चाकू से हमला करने तथा सात लाख रुपयों की लूट का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल, लूट की वारदात धीरदेसर चोटियान निवासी मेघराज जाट (71) पुत्र गोरूराम के साथ हुई है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त वृद्ध ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मंगलवार की रात को इसी गांव में रहने वाला बलवीर जाट पुत्र पूर्णाराम उसके घर में जबरदस्ती घुस आया। आरोपी ने मेघराज को धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा जान से मारने के इरादे से उस पर चाकू से वार किया। आरोप लगाया है कि आरोपी उसके घर में रखी अटैची से सात लाख रुपये निकालकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm