
बीकानेर: घर में रखे बैग से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी
बीकानेर अबतक. 16 फरवरी
बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में घर में रखे बैग से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह वारदात 11 फरवरी शोभाणा गांव के मुकेश के घर पर हुई। इस आशय की रिपोर्ट मकड़ासर में रहने वाले श्यामलाल पुत्र ताजुराम ने पांचू पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री के बैग से सोने का नेकलस, रखड़ी सैट, सोने के कानों के झूमके, चांदी की पायजेब, 11 हजार रुपये नगदी तथा उसकी बहन सुमन के सोने का हार, सोने के दो फुलड़े, एक रखड़ी सैट, चांदी की पायजेब तथा 8500 रुपये नगदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।