
बीकानेर: रात को नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 01 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त परिवार की ओर से थाने में दी गई है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता 27 जून की रात को अपने खेत स्थित ढाणी में सो रही थी। आरोप है कि आरोपी निहालचन्द विश्नोई ने खेत के गेट के नजदीक बुलाया। उसका विश्वास कर नाबालिग लडक़ी उसके पास चली गई। आरोप है कि आरोपी ने लडक़ी के मुंह पर हाथ रखकर अपने खेत ढाणी में लेकर गया। जहां नाबालिग लडक़ी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा जान से मार देने की धमकी देते हुए डराया व धमकाया। पीडि़ता ने अपनी मां को आपबीत्ती बताई। जिसके चलते परिजनों ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm