बीकानेर: गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के आगे किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बीकानेर अबतक. 12 जून
बीकानेर। मारपीट के एक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे पीडि़त पक्ष के लोगों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
पीडि़त खडग़ सिंह की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बताया कि सदर पुलिस थाना क्षेत्र बागवानों का मोहल्ला पुरानी गिन्नाणी में 12 मई को उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान आरोपी चांदरतन सोलंकी, नवल किशोर सोलंकी, राहुल सोलंकी, कपिल सोलंकी, गौरव सोलंकी, छोटा देवी, लीला देवी, शोभा, मनीला, दीपिका, महावीर सोलंकी व मेघराज सोलंकी सरियों व लाठियों से लैस होकर आए और आते ही इन्होंने खडग़ सिंह, पत्नी विजयलक्ष्मी, पुत्री लतिका, पुत्रवधू दुर्गावती व उमाशंकर के साथ मारपीट की व पुत्रवधू के साथ बदतमीजी की। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने अभी सिर्फ महावीर व मेघराज को ही गिरफ्तार किया है। जबकि शेष आरोपी खुलेआम घूम रहे है। इन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm