बीकानेर: पत्नी ने पति पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप
बीकानेर अबतक. 13 जून
बीकानेर। एक पत्नी ने अपने ही पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। हालांकि मामला चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आपसी मन मुटाव के चलते पति-पत्नी पिछले छह माह से अलग रह रहे है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 10 जून को वह घर में अकेली थी। रात को तकरीबन साढ़े दस बजे पति घर पर आया और कहने लगा कि गर्मी बहुत है। मैं अभी कोल्ड ड्रिंक लेकर आता हूं यह कहकर बाहर चला गया। थोड़ी देर बात वह कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक का ढक्कन खुला हुआ था। उसने पीने के लिए दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के थोड़ी देर बाद वह बेहोश होने लगी। आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए पति ने पत्नी के कपड़े उतारे और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पति ने उसका अश्लील वीडियो व अश्लील फोटो खींच ली। उसके बाद पत्नी के पास पति का कॉल आया। जिसमें कहा गया कि उसके पति उसका अश्लील वीडियो व फोटो है। धमकी दी कि रात की घटना के बारे में किसी को बताया कि अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस ने पीडि़त पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm