
प्रेमिका के जिस चेहरे पर था फिदा, बात करने से मना करने पर चेहरे का कर दिया ऐसा हाल…
बीकानेर अबतक. 10 जून
बीकानेर। राजस्थान में एक प्रेमी की निष्ठुर दास्तां सामने आई है। प्रेमिका के जिस चेहरे पर फिदा था, उसी चेहरे पर सिरफिरे प्रेमी ने एसिड एटैक कर दिया। प्रेमिका का कसूर बस इतना था कि उसने बात करने से इनकार कर दिया। फिलहाल घायल प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस सिरफिरे प्रेमी की तलाश में जुटी है। दरअसल, मामला अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवती की ओर से प्रेमी को फोन पर बात करने से मना कर दिया। पीडि़ता बीते चार से आरोपी के साथ रिलेशनशिप में थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी जयवेन्द्र कुमार है। जो कि भरतपुर जिले के बयाना का रहने वाला है। जयवेन्द्र और पीडि़ता चार साल से रिलेशनशिप में है। 22 साल की पीडि़ता रात को अपने घर के आंगन में सो रही थी। उस समय आरोपी उस पर फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पीडि़ता ने उससे कहा कि आसपास परिजन सो रहे हैं। इसलिए उसने बात करने से मना कर दिया। इससे जयवेंद को गुस्सा आ गया। वह रात करीब 1 बजे युवती के घर पहुंच गया। वहां उसने घर के बाहर सो रही युवती के चेहरे पर तेजबा डाल दिया और फरार हो गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm