बीकानेर: कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को दी हाथ-पैर तोडऩे की धमकी
बीकानेर अबतक. 25 मई
बीकानेर। बदमाश ने कार्यालय में घुसकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों को हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी है। दरअसल, इस आशय की रिपोर्ट बीछवाल स्थित रीको कार्यालय के उप महाप्रबन्धक एस के गर्ग ने थाने में दी है। आरोप है कि कार्यालय की डाक सुपुर्दगी के वक्त आरोपी अपराधिक प्रवृति के प्रशांत सागर ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों को हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm