
बीकानेर: दुकान में घुसकर बदमाशों ने लाठी व डण्डों से की मारपीट, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
बीकानेर। दुकान में घुसकर लाठी व डण्डों से मारपीट करने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त अमित कॉलोनी निवासी सुनील महिया ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम के सामने स्थित महिया मार्केट में दुकान है। आरोप लगाया है कि 11 फरवरी को आरोपी बाबू पठान, अकरम कोहरी तथा उनके दो अन्य साथी उसकी दुकान में जबरन घुस आए। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए लाठी व डण्डों के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।