
बीकानेर: 13 साल की छात्रा को स्कूल का ही कर्मचारी लेकर हुआ फरार, बीकानेर से दस्तयाब
बीकानेर अबतक. 18 मई
बीकानेर। एक प्राइवेट स्कूल में पढऩे वाली 13 साल की नाबालिग छात्रा को इसी स्कूल का कर्मचारी लेकर फरार हो गया। दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ का है। जहां स्कूल में पढऩे वाली 13 साल की छात्रा को स्कूल का ही एक सहायक कर्मचारी दोपहर को ढाई बजे लेकर फरार हो गया।
पीडि़त पिता ने इस आशय की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाते हुए स्कूल में कार्यरत सहायक कर्मचारी अमन बलाना (21) पुत्र वेदप्रकाश पर नाबालिग छात्रा को साथ ले जाने की शंका जाहिर की थी। डीएसपी अमरजीत चावला ने इसकी तहकीकात की। पुलिस ने चौबीस घंटे में ही नाबालिग छात्रा को बीकानेर से दस्तयाब कर लिया है। जबकि आरोपी की तलाश जारी है। नाबालिग छात्रा का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। दूसरी ओर आरोपी के भाई ने अपने भाई की गुमशुदगी रिपोर्ट अनूपगढ़ थाने में दर्ज करवाई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm