बीकानेर में एमडी नशा बनाने लगा है ‘घर’, पुलिस ने एमडी के साथ एक को दबोचा
बीकानेर अबतक. 18 मई
बीकानेर। ‘उड़ता पंजाब’ के बाद अब नशा राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी अपनी जड़े जमाने लगा है। जिसमें नया नशा एमडी अब धीरे-धीरे बीकानेर में भी पांव पसारते हुए ‘घर’ बनाने लगा है। युवा पीढ़ी इस बेहद खतरनाक नशे की जद में जकड़ती जा रही है। बीकानेर में पुलिस ने एमडी के साथ एक बार फिर एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.60 ग्राम एमडी बरामद की है। दरअसल, यह कार्रवाई नोखा थाना पुलिस ने आईपीएस आदित्य काकड़े के निर्देशन में की है।
पुलिस टीम ने सदर बाजार क्षेत्र निवासी रमजान अली को 4.60 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने एमडी बिक्री के तकरीबन दो हजार रुपये भी बरामद किए है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm