बीकानेर: अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार की मौत
बीकानेर अबतक. 12 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराई। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सडक़ हादसा जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल से थोड़ा पहले हुआ। मृतक अंत्योदय नगर निवासी हीरालाल (55) पुत्र मोहनलाल बताया जा रहा है। सूत्रों से मुताबिक रविवार को बाइक से वह वैष्णोधाम की तरफ जा रहा था। सोफिया स्कूल से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के बेटे सोहनलाल सुथार की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है।