मौसम के बदले मिजाज, फिर बीकाणा के आसमां में घिर आए बदरा, बूंदाबांदी की संभावना
बीकानेर अबतक. 12 फरवरी
बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को बीकानेर के मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया। हालांकि तापमान में कमी नहीं आई है। उसके बावजूद वातावरण में ठंडक बढ़ी है। आसमां में बादल छाए रहे।
पिछले दो-तीन दिनों के बाद सोमवार को बीकानेर में अचानक मौसम बदल गया। सवेरे से बीकानेर के आसमां में बादलों की आवाजाही जारी है। आसमां पूरी तरह से बादलों से आच्छादित है। सवेरे हालांकि कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, किंतु धूप कमजोर रही। उसके बाद फिर बादलों ने धूप पर पहरा लगा दिया है। मौसम के जानकारों के मुताबिक बीकानेर में हल्की या मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। उधर मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण पूरी तरह से शुष्क है तथा नमी 26 फीसदी है। जबकि 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।