बीकानेर में एयरफोर्स के जवान की सडक़ हादसे में मौत
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
बीकानेर में हुए सडक़ हादसे में एयरफोर्स जवान की मौत हो गई। एयरफोर्स की ओर से जवान को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एयरफोर्स के अधिकारियों, जवानों के अलावा मृतक के पिरजन मौजूद रहे। शनिवार को बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर के आगे एयरफोर्स के अधिकारियों व जवानों ने पूरे सम्मान के साथ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पचक्र चढ़ाए।
दरअसल, यह हादसा बीकानेर में नाल रोड स्थित करमीसर फांटा पर बीती रात को हुआ। जहां सडक़ हादसे में एयरफोर्स का जवान नागौर मेड़ता रोड स्थित जरोडा निवासी सुनील विश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। शनिवार को बीकानेर एयरफोर्स स्टेशन से बड़ी संख्या में पहुंचे सेना के अधिकारियों व जवानों न उनको पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उसके बाद सेना के वाहन से जवान की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव ले जाई गई। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।