बीकानेर: दंपति के हंसी खुशी के जीवन में आया तीसरा…और फिर

बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
बीकानेर। पति-पत्नी के बीच की डोर ठीक कच्चे धागे की तरह होती है। यदि इस धागे में ढील आ जाए तो भी काम नहीं चलता और कसाव आ जाए तो पूरा जीवन ही बर्बाद हो जाता है। कमोबेश कुछ ऐसा ही मामला जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां हंसी-खुशी से जिंदगी जी रहे दंपत्ति के बीच में तीसरा शख्स आ गया। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि शादी से पहले का महिला प्रेमी बताया जा रहा है। उसने प्रेमिका की शादी के सात साल बाद अपना असली रूप दिखाया और उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उस समय के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर डाले। इससे आहत होकर दंपति ने मौत को गले लगा लिया। दंपति के विवाह को 7 साल हो चुके थे। मृतका महिला मूलतया बाड़मेर जिले की रहने वाल थी। मृतक शख्स के भाई ने इस संबंध रिपोर्ट देकर पचपदरा के दुधवा गांव निवासी मेहराराम दर्जी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह करीब 1 वर्ष से लगातार उसके भाई की पत्नी को फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज कर अपने साथ शादी करने और अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। इससे उसके भाई की पत्नी बुरी तरह से प्रताडि़त हो गई। इस संबंध में मेहरराम से समझाइश भी की गई लेकिन वह नहीं माना। उसने बाद में सोशल मीडिया पर महिला के आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए। यह देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह अवसाद में आ गई। बाद में आहत होकर उसकी भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।