
बीकानेर: ‘ईश्क’ के लिए प्रेमी जोड़े ने उठाया बड़ा ‘रिस्क’, परिवार से कर डाली बगावत
बीकानेर अबतक. 11 मई
बीकानेर। एक युवती का ड्राइवर पर ऐसा दिल आया कि ‘ईश्क’ के लिए प्रेमी जोड़े ने इतना बड़ा ‘रिस्क’, उठा लिया और परिवार से बगावत कर डाली। घर वालों के खिलाफ जाकर प्रेमी जोड़े ने भाग कर लव मैरिज कर ली। इससे बिफरे परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, यह प्रेम कहानी चूरू जिले के सरदारशहर और रतनगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है। सरदारशहर तहसील के मांगासर गांव निवासी युवती का दिल एक ट्रक ड्राइवर पर आ गया। प्यार परवान चढऩे के बाद दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज में लव मैरिज कर ली। इससे नाराज हुए युवती के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। मांगासर की सोनू कंवर ने बताया कि उसने रतनगढ़ के मालासर गांव के मित्तल सिंह (29) से लव मैरिज की है। मित्तल से उसकी मुलाकात दो साल पहले हुई। उस समय वह सरदारशहर के एक स्कूल में पढ़ती थी। पहली ही नजर में उसे मित्तल से प्यार हो गया। दोनों की जान पहचान होने के बाद मोबाइल पर खूब बातें होनी लगी। बकौल सोनू उसने इस रिश्ते के बारे में अपने घर पर बता भी दिया था। घरवाले इस रिश्ते के लिए मान भी गए थे। सोनू ने बताया कि उसके घर वाले 2 महीने पहले मित्तल के साथ उसकी सगाई भी करने वाले थे, लेकिन बाद में आटा साटा प्रथा की वजह से उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। परिवार के लोग उसका रिश्ता दूसरी जगह रिश्ता करना चाह रहे थे। उसकी जब दूसरी जगह रिश्ते की बात चल रही थी तो वह 22 अप्रेल को घर से निकल गई और मित्तल के पास गांव आ गई। यहां मित्तल की रिश्तेदारी में कुछ दिन रुकने के बाद दोनों गाजियाबाद चले गए. वहां उन्होंने 29 अप्रेल को आर्य समाज और कोर्ट में लव मैरिज कर ली। इस बीच सोनू के गायब होने पर उसके परिजनों ने सरदारशहर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। मित्तल ने बताया कि सोनू के घर वालों ने उसके घर पहुंच कर उसकी मां को धमकी दी है कि दोनों कहीं भी मिल गए तो उन्हें जान से मार देंगे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm