
बीकानेर में दिनदहाड़े चोरों ने ‘गढ़’ किया फतह, नगदी के साथ चांदी-तांबे के बर्तन पार
बीकानेर अबतक. 09 मई
बीकानेर। बीकानेर में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े ‘गढ़’ में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर गढ़ से आवाश्यक दस्तावेज, नगदी के साथ चांदी व तांबे के बर्तन भी अपने साथ ले गए।
दरअसल, मामला बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट महाजन कस्बे स्थित जोधासर हाउस हत्था महाजन संजीव पुत्र कुलदीप सिंह चन्द्रावत ने पुलिस थाने में दी है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक कल चौकीदार की अनुपस्थिति के बीच दोपहर को दो बजे अज्ञात चोर महाजन गढ़ से आवश्यक दस्तावेज, चान्दी व तांबे के बर्तन तथा 45 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm