बीकानेर: खाली प्लॉट में असंवैधानिक गतिविधियों से मोहल्ले के लोग परेशान, महापौर को लिखा पत्र
बीकानेर अबतक. 09 मई
बीकानेर। गजनेर रोड स्थित एक खाली प्लॉट में हो रही असंवैधानिक गतिविधियों की वजह से न केवल यहां के लोग परेशान है, बल्कि गंदगी, आवारा पशुओं के जमावड़े के चलते लोगों की जान पर बन आई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ले के लोगों ने इस आशय का पत्र महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित को लिखकर इस समस्या से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है।


मोहल्ले वासियों के मुताबिक खाली प्लॉट के मालिक को कई बार हो रही असंवैधानिक गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बावजूद उसने कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि यह प्लॉट दो तरफ से खुला हुआ है। एक ओर मुख्य गजनेर रोड है तो दूसरी तरफ सब्जी की रेहडिय़ां व ठेलें लगे हुए है। ये लोग बासी, बेकार व खराब सब्जी को इस खाली प्लॉट में फेंक देते है। जिसकी वजह से आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। गंदगी होने के कारण वहां मच्छरों के इकठ्ठे होने के कारण डेंगू, मलेरिया इत्यादी रोगों के होने का अन्देश रहता है।

बस स्टैण्ड होने के कारण खाली पड़े प्लॉट को लोगों ने मूत्रालय बना रखा है बदबू के कारण रहना भी दूभर हो रहा है। कई लोगों ने उस प्लॉट को शराब का अड्डा बना कर रखा है। जिसके कारण घर से निकलना तो दूर घर की बालकानी या खिडक़ी में भी खड़े नहीं
रह सकते। दूसरा भाग मेरे घर के सामने खुला हुआ है जिसके कारण मवेशी रास्ता बनाये हुए हैं। खाली पड़े प्लॉट में गंदगी होने के कारण बदबू आती रहती जिसके कारण रहना दुभर हो रहा है और मवेशियों के आवागमन के कारण मौहल्ले में खेलने वाले बच्चों पर किसी तरह के हादसा होने का डर बना रहता है। मोहल्ले के लोगों ने खाली पड़े प्लॉट के मालिक को इस यथा स्थिति से अवगत करवा कर प्लॉट के दोनों तरफ दीवार बनवाए जाने की मांग की है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm