
बीकानेर: चाइनीज मांझे का बहिष्कार करें बैनर का विमोचन
बीकानेर अबतक. 07 मई
बीकानेर। चाइनीज मांझे के बहिष्कार के प्रति लोगों में चेतना लाने तथा जागरूकता के उद्देश्य से एक रुपया रोज सेवा संस्थान ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसको लेकर चाइनीज मांझे का बहिष्कार करें नामक बैनर का विमोचन किया गया। संस्था के अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने कहा कि चाइनीज मांझा बेजुबान पक्षियों तथा इंसान दोनों के लिए जानलेवा है। इससे कई दुर्घटना हो चुकी है इसलिए इसका संपूर्ण बहिष्कार करें,वहां उपस्थित सभी ने चाइनीज मांजे का बहिष्कार करने तथा दूसरों को भी इसका बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। संस्था के मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टर विमोचन के मौके पर अंजुमन आरा कादरी, चंचल सेन, मंजूलता रावत, सरस्वती भार्गव, सैय्यद आफताब, रुप कंवर रावत आदि सदस्य मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm