गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति का नारी शक्ति सम्मेलन आयोजित
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर पिछले 28 सालों से देश भर के लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से काम कर रही गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत के तत्वावधान में शनिवार को नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ।
गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी के सानिध्य में जस्सूसर गेट रजनी नर्सिंग होम के नजदीक स्थित पराशर भवन में नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नारी शक्ति ने भाग लिया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश शर्मा थे। जबकि सम्मेलन के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व चिंतक लूणकरन छाजेड़ थे। सम्मेलन की अध्यक्षता यज्ञाचार्य पंडित बृजलाल शर्मा ने की। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्याम सुन्दर व सरिता सरावणी थी।
इस सम्मेलन में वक्ताओं ने गर्भस्थ में पल रहे शिशु के अधिकारों के साथ उनको संरक्षण देने की बात कहीं। इस मौके पर मौजूद महिलाओं से संकल्प पत्र भी भरवाए गए।