
बीकानेर: पुलिस की नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को मारी टक्कर
बीकानेर अबतक. 22 अप्रैल
बीकानेर। पुलिस की नाकाबन्दी तोडक़र गाड़ी को टक्कर मारने का मामला पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय का मामला 662 आरडी सियासर पंचकोचा निवासी मुख्त्यार खान ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में आरोपी लगाया है कि 21 अप्रैल को 710 आरडी के निकट पुलिस की नाकाबन्दी के दौरान आरोपी चक 6 डीडी घड़साना निवासी चालक विनोद कुमार ने नाकाबन्दी को तोडक़र अपनी गाड़ी को घुमाया तथा गाड़ी को टक्कर मारी। जिससे गाड़ी का टायर फट गया तथा गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm