बीकानेर में पिता-पुत्री को ऐसे आ गई एकसाथ मौत…
बीकानेर अबतक. 15 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में खेत में विद्युत लाइन के तार टूटने से करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई।
काशीराम पुत्र रामेश्वर लाल ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका चचेरा भाई शरेरां गांव की रोही स्थित खेत में काश्त का काम करता था। 13 अप्रैल को खेत में अचानक विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। इस टूटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से अनिता (12) पुत्री टीकूराम की मौत हो गई। इस दौरान टीकूराम अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ा। बेटी को बचाने के चक्कर में टीकूराम भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे टीकूराम की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm