
बीकानेर में इस शराब की दुकान को आबकारी विभाग ने किया सीज
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में आबकारी विभाग ने एक शराब की दुकान को सीज करने की कार्रवाई की है। बीती रात को जस्सूसर गेट क्षेत्र स्थित शराब ठेके की वजह से एक युवक के साथ बदमाशों ने गुण्डागर्दी करते हुए मारपीट की थी। मारपीट के बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को मार्ग अवरुद्ध कर अपना विरोध जताया। इस पर एक्शन में आए आबकारी विभाग ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की, इसके बावजूद लोग नहीं माने। लोगों का कहना था कि देर रात तक शराब की दुकान खुली रहती है। जिसकी वजह से क्षेत्र में गुण्डागर्दी बढ़ रही है। इस पर आबकारी विभाग ने संबंधित शराब की दुकान को सीज करने की कार्रवाई की है।