
बीकानेर: रात को जीप में सवार होकर आए बदमाशों ने दुल्हन के अपहरण का किया प्रयास, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा
बीकानेर अबतक. 14 मार्च
बीकानेर। देर रात को जीप में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने शादी में हंगामा खड़ा करते हुए दुल्हन का अपहरण करने का प्रयास किया। बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है। ग्रामीणों ने इन बदमाशों को पकडक़र पिटाई कर दी। बाद में इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, मामला नीमकाथाना जिले का बताया जा रहा है। जहां एक शादी समारोह में देर रात को जीप में सवार होकर चार-पांच बदमाश पहुंचे और उन्होंने शादी में हंगामा कर दिया। यही नहीं बदमाशों ने दुल्हन के अपहरण करने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से हाथ- पांव बांधकर उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मनोहरपुर के कुंभावास निवासी रामचरण व चला के ब्राह्मण मौहल्ला निवासी गोकुल कुड़ी को गिरफ्तार किया गया है। वारदात को लेकर कुल्डाराम जाखड़ ने रामचरण व गोकुल कुड़ी सहित 4-5 बदमाशों के खिलाफ शादी में हंगामा करने व दुल्हन का अपहरण करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच की जा रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm