

बीकानेर: गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, मारपीट, गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास
बीकानेर अबतक. 14 मार्च
बीकानेर। गाड़ी में डालकर ले जाने, मारपीट करने तथा गाड़ी चढ़ाने के प्रयास के आरोप में नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। लालमदेसर मगरा निवासी रामनिवास जाट ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। जिसमें रायसर निवासी प्रेम पुत्र भागीरथ कस्वां पर आरोप लगाया है। आरोप है कि 11 मार्च को आरोपी उसको अपनी गाड़ी गाड़ी में डालकर गोपालजी मंदिर के पास लेकर गया। आरोप है कि जहां आरोपी ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की नियत से उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
दूसरी ओर मारपीट कर गाड़ी उपर चढ़ाने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। घटना 13 मार्च दोपहर की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे भवानी सिंह के साथ मारपीट की। उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी हिरेन्द्र सिंह व नोकार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm