
बीकानेर: पिस्तौल दिखाकर दूध वाले को बदमाशों ने लूटा
बीकानेर अबतक. 13 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में पिस्तौल की नोक पर एक दूधवाले के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बदमाश उससे नगदी व दूध के कैन लूटकर फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट कुचौर अगुणी निवासी विष्णु कुमार विश्नोई पुत्र हरलाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रत्तीराम जाट पुत्र लिच्छुराम जाट, हरिराम जाट पुत्र लिच्छुराम तथा दो-तीन अन्य बदमाशों ने उसको कुचौर अगुणी सडक़ मार्ग पर रोककर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसको पिस्तौल दिखाकर आरोपी उससे नगदी व दूध के कैन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm