
बीकानेर: जेब में हाथ डाला तो उड़ गए होश, 50 हजार रुपये पार, सब्जी खरीदने के लिए गया था
बीकानेर अबतक. 08 मार्च
बीकानेर। बाजार से सब्जी खरीदने के लिए गए ग्रामीण ने जब अपनी जेब में हाथ डाला तो उसके होश उड़ गए। जेब में रखे हुए 50 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए थे। दरअसल, जसरासर निवासी गणपत राम जाट 7 मार्च को नोखा मंडी आया हुआ था। वह कटला चौक स्थित एक सब्जी की दुकान पर सब्जी लेने के लिए रूका। उसी वक्त उसके पास तीन व्यक्ति आकर खड़े हो गए। आरोप है कि चुपके से इनमें से एक ने उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। जब उसने सब्जी खरीदने के बाद रुपये देने के लिए अपनी जेब में हाथ डाला तो जेब में एक रुपया भी नहीं था। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm