

बीकानेर: अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलोग्राम अफीम मिली
बीकानेर अबतक. 08 मार्च
बीकानेर। बीकानेर की मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर आरोपी को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस को डेढ़ किलोग्राम अफीम मिली। जिसके बारे में आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी रणजीतपुरा हाल बंगला नगर निवासी लक्ष्मण नाई पुत्र केशुराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm