
बीकानेर में शाकद्विपीय समाज ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का किया सम्मान
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। शाकद्विपीय ब्राहमण समाज का प्रतिनिधि मण्डल नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यो ने सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से एक शिष्ट्राचार मुलाकात करके उन्हे पिछले दिनो सूर्य सप्तमी के अवसर पर पुरे राजस्थान की स्कूलों में एक साथ सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकार्ड करने पर उनका सम्मान किया। उन्हे पृष्प गुलदस्ता, श्री फल, शॉल, शॉफा, सूर्यकलेंडर, एव भगवान सूर्य नारायण की फोटो देकर सम्मानित किया यह सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग, गंगादास सेवग मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मारवाडी ग्रुप के शिवरतन सेवग, कमल ऑफ आर्ट गुप्र के विकाश शर्मा, गणेश स्पोर्टस के ऋतु ध्वज शर्मा व मनीष भोजक ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहाँ की सूर्य नस्कार को प्रतिदिन करना चाहिए इस व्यायाम के साथ साथ हमारी दिनचर्या को भी दुरस्त रखता है।