
बीकानेर। पेट्रोल पम्प से गाड़ी में डीजल भरवाकर बिना रुपये दिये फरार होने के मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नोखा थाना क्षेत्र के निवासी कन्हैयालाल झंवर पुत्र छगनलाल ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी चेतनराम पुत्र मोहनराम निवासी माताजी की डोल, रोहिणा तहसील बाप जिला जोधपुर ने परिवादी के पैट्रोल पम्प राजेन्द्र पैट्रोल पम्प नोखा से अपनी गाड़ी में 1520 रूपये का पैट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिये गाड़ी लेकर फरार हो गया।