
बीकानेर में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात चोरी
बीकानेर अबतक. 07 अगस्त
बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक बन्द मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
दरअसल, यह चोरी की वारदात नोखा की कर्मचारी कॉलोनी स्थित बजरंग सारस्वत के घर पर हुई है। उन्होंने इस आशय की रिपोर्ट नोखा पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहा है। जिसके चलते मकान 14 जून से बन्द पड़ा हुआ है। चार अगस्त को उसके बहनोई ने दूरभाष पर बताया कि उसके घर के तालें टूटे हुए है तथा कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद वह नोखा स्थित अपने मकान पहुंचा। जहां मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। घर के अन्दर हॉल व बेडरूम के तालें भी टूटे मिले। अलमारी का लॉक तोड़ा हुआ था। अलमारी में रखी सोने की चेन, अंगूठियां, चांदी की पायल, नगदी चोरी हो गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm