बीकानेर: पिस्तौल के दम पर उठा ले गए नाबालिग लडक़ी को, किया दुष्कर्म
बीकानेर अबतक. 07 अगस्त
बीकानेर। पिस्तौल दिखाकर एक नाबालिग लडक़ी को उठा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़ता के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि 22 जुलाई को उसके भाई-भाभी ने फोन कर नाबालिग बेटी को प्रसाद लेने के बहाने बुलाया। उसके बेटी जब घर से रवाना हुई तो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उसको बीच रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि नाबालिग लडक़ी को आरोपी जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। आरोपी तीन जने बताए जा रहे है। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी को डराया व धमकाया तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोप है कि इनमें से एक युवक गाड़ी की पिछली सीट पर उसको लेकर गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीडि़ता को उसके घर के पास छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने नाबालिग लडक़ी का मेडिकल मुआयना करवाया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष भी पीडि़ता के बयान करवाए जाएंगे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm