बीकानेर में एकसाथ दो लड़कियां घर से हुई लापता, परिजनों की उड़ी नींद
बीकानेर अबतक. 18 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर से एक साथ दो लड़कियां अपने घर से लापता हो गई है। ऐसे में परिजनों की नींद उड़ गई है। दरअसल, मामला देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट भी परिजनों ने थाने में दी है। लापता हुई लड़कियों में एक सोनी है तो दूसरी भादू बताई जा रही है। परिजन के मुताबिक 16 जुलाई को ये दोनों लड़कियां अपने-अपने घर से लापता हो गई है। जो कि अभी तक वापस घर नहीं लौटी है। अज्ञात पर संदेह जताते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm