बीकाणा में तपिश व उमसभरी गर्मी ने निचोड़ा पसीना, हे, रामजी अब तो बरसो…
बीकानेर अबतक. 18 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही तपिश व उमस वाली गर्मी शरीर से पसीना निचोड़ रही है। मानसून होने के बावजूद बीकानेर के लोग राहत वाली बूंदों को तरस गए है। बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने ऐसी व इस प्रकार की गर्मी पहली बार देखी है। हालांकि बीकानेर में अब तक दो अच्छी बरसात भी हो चुकी है। इसके बावजूद उमस व तपिश समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। जिसकी वजह शरीर में पानी की कमी समेत अनेक प्रकार की बीमारियां घर कर रही है। उधर तपिश व उमस वाली गर्मी से त्रस्त व परेशान लोगों के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ एक बी बात है: हे, रामजी अब तो बरसो…।
मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो बीकानेर के बरसात आसपास तक नजर नहीं आ रही है। अलबत्ता बीकानेर के आसमां पर बादलों की आवाजाही लगातार जारी है। जिसके चलते धूप छांव वाली स्थिति से लोगों को तपिश से आंशिक राहत जरूर मिली है जो कि नाकाफी है। गुरुवार को मौसम विभाग ने राजस्थान के 26 जिलों में बारिश व 05 जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, किंतु इन जिलों में बीकानेर का नाम नहीं है। अलबत्ता बीकानेर में तपिश व उमस वाली गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें से पांच जिलों में भारी बारिश तथा तीन जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर व राजसमंद में अति बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दूसरी ओर गुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर होते-होते बीकानेर के आसमां में बादलों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे स्थिति धूप छांव की बनी हुई है। बीकानेर में आज 10 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि वातावरण में 43 फीसदी नमी बनी हुई है। जबकि 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है। मौसम व मौसम के जानकारों की माने तो इस सप्ताह बीकानेर के मौसम का मिजाज कमोबेश इसी प्रकार का रहने वाला है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm