
बीकानेर: लडक़ों ने डर के मारे रची अपहरण की झूठी कहानी, महज चार घंटे में खुलासा
बीकानेर अबतक. 16 जुलाई
बीकानेर। दो लडक़ों के अपहरण मामले में पुलिस ने महज चार घंटे में ही खुलासा कर दिया है। दरअसल, इसके पीछे लडक़ों की ही खुरापात थी। जिन्होंने डर के मारे अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। पुलिस ने जब मामले को गंभीरता से लिया तथा तह तक पहुंची तो महज चार घंटे में ही अपहरण का पटाक्षेप कर दिया कि लडक़ों ने घरवालों के डर की वजह से अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले दो बच्चे सुबह घर से बाहर खेलने गए। वे शाम तक नहीं पहुंचे। दोनों बालकों ने परिजनों से डर कर अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। उन्होंने परिजनों को बताया कि जस्सूसर गेट की तरफ से जब वे घर आ रहे थे, तब एक वैन में तीन व्यक्ति आए और उन्हें जबरन वैन में डालकर ले गए। इस पर परिजन भी घबरा गए और उन्होंने पुलिस को आकर पूरी बात बताई। जानकारी मिलने पर पुलिस की पांच टीमों ने 38 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे की जांच में पता चला कि दोनों बालक पैदल पैदल ही नाल की तरफ जाते दिखाई दिए। दोनों दोस्त अपनी भुआ के घर चले गए थे। पुलिस को बच्चे भुआ के घर मिल भी गए। जब पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी चाही, बच्चे गोल-मोल जवाब देने लगे। थोड़ी ही देर में उन्होंने पूरा राज उगल दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm