

बीकानेर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल
बीकानेर अबतक. 12 जुलाई
बीकानेर। मोटर साइकिल पर जा रही दंपत्ति को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने, हादसे में पत्नी की मौत व पति के गंभीर घायल होने के समाचार श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आ रहे है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
मोमासर गांव निवासी बजरंग लाल जाट ने इस आशय की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई-भाभी मोटर साइकिल से गांव की ओर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी भाभी सुलोचना की मौत हो गई। जबकि उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm