
बीकानेर: कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, चाकूबाजी में दो छात्र घायल
बीकानेर अबतक. 08 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार सवेरे दो छात्रों के गुटों के आपस में भिडऩे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने चाकू से एक-दूसरे पर वार किए। इस हमले में दो छात्रों के घायल होने के समाचार भी मिल रहे है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। वहीं विवि में छात्रों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। हाल फिलहाल छात्र गुट आपस में क्यों व किसलिए भिड़े। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm