बीकानेर: नाबालिग लडक़ी की फोटो के साथ छेड़छाड़, ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठे
बीकानेर अबतक. 08 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी की फोटो एडिट कर वायरल कर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक के दोस्त भी उससे रुपयों की मांग करने लगे। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त भाई ने पुलिस थाने में दी है। आरोप लगाया है कि धीरदेसर चोटियान में रहने वाले आरोपी युवक ने उसकी बहन के फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर उसको गंदा एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी युवक ने उससे रुपये मांगे तथा शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी ने उसके फोटो अपने दोस्तों को भेज दिए। जिससे उसके दोस्त भी उससे रुपयों की मांग करने लगे। आरोप लगाया है कि आरोपी दिन में दो सौ वार कॉल करता है और वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने की डिमांड करने लगा। आरोप लगाया है कि आरोपी पिस्तौल लेकर उसके घर में घुस आया और उसकी बहन को जान से मारने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm