बीकानेर: शादी से पांच दिन पहले बिखरे सपने, टूट पड़ा दुखों का पहाड़, दूल्हे के दो भाइयों की दर्दनाक मौत
बीकानेर अबतक. 06 जुलाई
बीकानेर। घर में शादी होने के कारण खुशियों व जश्न का माहौल था। 11 जुलाई को घर में शादी होनी थी। ऐसे में परिवार वाले शादी का सामान खरीदकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। लौटते वक्त हुए सडक़ हादसे में दूल्हे के दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दूल्हे के चचेरे भाई थे। जबकि हादसे में आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
दरअसल मामला बाड़मेर जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात को मालानियों की ढाणी के नजदीक बोलेरो व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में आठ जने घायल हो गए। जिनको अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन बाद इनके घर में शादी है। हादसे का शिकार हुए लोग मेघवालों का तला मांगता गांव के है। 11 जुलाई को लडक़े की शादी है। शादी के लिए भावी दूल्हे समेत परिवार के सात लोग सामान खरीदकर बोलेरे से बाड़मेर से अपने गांव मेघवालो का तला की तरफ आ रहे थे। उस दौरान मालानीयो की ढाणी सनावड़ा सरहद के पास उनकी गाड़ी की सामने से आ रही एसयूवी गाड़ी से भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग और एसयूवी कार चालाक गंभीर रूप घायल हो गए। अस्पताल के इलाज के दौरान दूल्हे के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm