बीकानेर: चाकूबाजी में एक युवक गंभीर घायल, बीती रात की घटना
बीकानेर अबतक. 06 जुलाई
बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते बीती देर रात पुरानी जेल रोड पर हुई चाकूबाजी की वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी की वारदात में घायल धोबीतलाई गली निवासी यतिन्द्र उर्फ नितिन गौड़ ने पर्चा बतया में बताया कि वह शुक्रवार की रात को तकरीबन नौ बजे अपने मामा से पांच हजार रुपये लेकर आ रहा था। आरोप लगाया है कि इसी दौरान पुरानी जेल रोड स्वर्णकार पंचायती भवन के नजदीक पहुंचा तो वहां आरोपित मोटर साइकिलों पर सवार होकर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया है कि जान लेने के नियत से आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला किया। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। भागते वक्त आरोपी उससे पांच हजार रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी अनीश पठान, सोनू, मोनू और सोयल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm