बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने पिकअप व 1.40 लाख रुपये छीने
बीकानेर अबतक. 30 जून
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर पिकअप गाड़ी तथा 1.40 लाख रुपये छीनने का मामला सामने आया है। वारदात जीवणनाथ जी की बगेची के पास की है। जहां पांच-छह बदमाशों ने एक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उससे उसकी पिकअप गाड़ी तथा 1.40 लाख रुपये नगदी छीन लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर दो नामजद समेत पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नयाशहर थाना पुलिस के मुताबिक पीडि़त झुंझुनूं के बग्गड़ निवासी पंकज पारीक पुत्र पृथ्वीराज पारीक है। जो कि वर्तमान में बीकानेर में लालीबाई की बगेची के पीछे किराए पर रह रहा है। पीडि़त की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पिकअप गाड़ी से जा रहा था। आरोप है कि जीवणनाथजी की बगेची के निकट वाली सडक़ पर आरोपी सीकर निवासी प्रदीप सेसवा, महेन्द्र गोदारा तथा उनके दो-तीन अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोका। आरोपियों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की। आरोप लगाया है कि आरोपी उससे उसकी पिकअप गाड़ी तथा गाड़ी में रखे 1.40 लाख रुपये नगदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm